उत्क्रमित मध्य विद्यालय खांडीडीह की 8बच्चियों को मिली साइकिल
Last Updated on June 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। बीआरसी जमुआ द्वारा खांडडीह संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खांडीडीह की बच्चियों के बीच साइकिल का वितरण किया।
8वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा में शामिल होनेवाली 8 बच्चियों को साइकिल प्रदान किए गए। साइकिल कल्याण विभाग के द्वारा प्रदत्त है जिसे सर्व शिक्षा अभियान के संकुल संसाधन केंद्र जमुआ के सहयोग से वितरण किया जाता है।
इस बाबत संकुल संसाधन केंद्र के बीपीओ छोटेलाल साव ने कहा कि पूरे प्रखण्ड में 4100 साइकिल वितरण का लक्ष्य है।कहा कि वितरण की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए 3 संकुल में पूरे प्रखण्ड को बांटा गया है।कहा कि खंडीडीह संकुल एक एक विद्यालय से इसकी शुरुआत की गई है। पहले दिन 8वीं कक्षा की सोनाली कुमारी, खुशबू कुमारी, रेशम कुमारी, शुभलक्ष्मी, प्रीति, रिया, निर्जला और गायत्री कुमारी को साइकिल दी गई।बच्चियां साइकिल पाकर बहुत खुश थी।
मौके पर उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी जेपी मेहरा ने कहा कि 8वीं कक्षा के 4100 बच्चे और बच्चियों को जमुआ में साइकिल मिलेगी ताकि 9वीं कक्षा में जब वे उच्च विद्यालयों में दाखिला लेंगे तो उन्हें साइकिल से आने-जाने में सुविधा होगी।