डॉ. दीपक बगड़िया के जन्मोत्सव पर बच्चों के बीच फल व शैक्षणिक वस्तुओं का वितरण
Last Updated on June 24, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के झरियागादी में संचालित प्रयास पहल संस्था द्वारा नवजीवन नर्सिंग होम, गिरिडीह के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. दीपक बगड़िया के जन्मदिवस के अवसर पर प्रयास पहल के झरियागादी शिक्षण केन्द्र में बच्चों को कॉपी, कलम एवं फल वितरण किया गया।
वही स्वर्गीय दीपक बगेड़िया में पुत्र आयुष बगड़िया, बहु निहारिका बगड़िया, पोते इवान, यश, अबीर के द्वारा किया गया।
बताया गया कि गिरिडीह जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले स्वर्गीय दीपक बगड़िया के जन्मदिन के खाश अवसर पर अपने खुशियों में प्रयास पहल के बच्चों को भी शामिल करने के लिए बगड़िया परिवार के सभी सदस्यों एवं नवजीवन नर्सिंग होम के प्रबंधन समिति द्वारा जन्मदिन मनाया गया।