ट्रांसफार्मर जल जाने से अंधेरे में रह रहे गदर के लोग, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष ने की बदलने की मांग
Last Updated on June 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंर्तगत गदर पंचायत में 25 किलोवाट का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गर्मी के मौसम में पढ़ने-लिखने एवं कृषि सिंचाई को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, हरे-भरे सब पौधे खेतों में सुख कर मर रहे हैं।
इसकी जानकारी मिलने पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह गावां के पूर्व जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी गदर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग से तत्काल यहां 25 किलोवाट के जगह 100किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। कहा कि वहां लगभग 150 से ज्यादा बिजली कनेक्शन वाले हैं। इसलिए अधिक लोड रहने के कारण ट्रांसफार्मर जल चुका है।
उन्होंने वरीय अधिकारी एवं कनीय अभियंता से ट्रांसफार्मर जल्द-से-जल्द लगाने की मांग की है। ताकि लोगों कि परेशानियों को दूर किया जा सके। ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को पानी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
मौके पर उपस्थित इरशाद अली, मोहम्मद यूसुफ अली, मोहम्मद मुस्ताक, इरफान अंसारी, सईद आलम, मोहम्मद जहांगीर एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे।