भाजपा नेता विनय सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Last Updated on June 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह विधानसभा के भाजपा पूर्वी भाग मंडल में सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भाजपा द्वारा मोहनपुर पंचायत के विश्वासडीह, माथाडीह, तुरूकडीहा आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया।
इस दौरान माथाडीह में मंडल महामंत्री प्रदीप राय, ओबीसी मोर्चा जिला कार्य समिति सदस्य वासुदेव राम चंद्रवशी, मोहनपुर पंचायत के मुखिया दुलारचंद यादव, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र राय, नागेश्वर मिश्र, भास्कर मिश्रा, परमेश्वर मिश्रा, निखिल उपाध्याय, रोहित कुमार राय सहित अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक कर बूथ संख्या 165 से 169 तक के बूथों में हुए मतदान की समीक्षा के साथ जनसमस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।
इस संबंध में इंजीनियर विनय सिंह द्वारा बताया गया की फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण मशीन का सही ढंग से उपयोग नहीं किए जाने के कारण पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है। जिससे नागरिकों को काफी कठिनाई हो रही है, नल जल योजना का कार्य तकनीकी रूप से नहीं होने के कारण लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी आपूर्ति नहीं हो रही है।
वहीं विश्वासडीह में देखा गया की वितरण पद्धति में बिछाए गए पाईप प्रावधान के विरूद्ध जमीन के अंदर न कर जमीन के ऊपर बिछाया गया है। जिसकी जांच आवश्यक है। किसान मित्र का फॉर्म भरने के बावजूद किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। श्मशान घाट पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है तथा माथाडीह में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहने के बावजूद वहां के लोगों को लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मध्य विद्यालय मोहनपुर में मतदान करने के लिए जाना पड़ रहा है जिससे कई मतदाता अपने मतदान करने में असमर्थ हो जाता है।
उक्त गंभीर समस्याओं के निदान हेतु ग्रामीणों के आवेदन के साथ जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से मिलकर उसके निदान की दिशा में प्रयास किया जाएगा।