जमुआ बीडीओ ने भ्रष्टाचार के आरोपी बीएओ अनिल गोस्वामी को पदमुक्त कर आलोक को दिया पदभार
Last Updated on June 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। सोमवार देर शाम को जमुआ बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने प्रभारी बीएओ अनिल कुमार गोस्वामी पर कारवाई करते हुए उन्हें पद विमुक्त कर दिया है। उन्होंने जनसेवक आलोक कुमार गुप्ता को पदभार संभालने का आदेश दिया है।
बीडीओ का यह आदेश उनके कार्यालय के पत्रांक 790, दिनांक 24.06.2024 को जारी किया गया है। जिसमें दो दिनों के अंदर पदभार आदान-प्रदान कर उन्हें सूचित करने को कहा गया है।
क्या है पूरा मामला: बताते चलें कि अनिल गोस्वामी का जमुआ में कृषि विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का पुराना रिकॉर्ड रहा है। इसके पहले भी उन्हें पूर्व बीडीओ अशोक कुमार ने पीएम-कुसुम योजना में लेन-देन के आरोप में पद मुक्त कर दिया था। परंतु गोस्वामी इतना जुगाड़ू है कि वह पुनः उस पद पर लौट आए। इस बार भी मामला पीएम-कुसुम से ही संबंधित है। इस बार प्रखंड क्षेत्र के उखरसाल निवासी मनोज कुमार दास ने बीएओ पर उक्त योजना का लाभ दिलाने के एवज में पचास हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसका साक्ष्य भी बीडीओ को उपलब्ध कराया है। इसके लिए भुक्तभोगी ने बीडीओ से उसपर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
पदमुक्त करना उचित कार्रवाई नहीं: बताते चलें कि भ्रष्टाचार के आरोपी बीएओ अनिल कुमार गोस्वामी को तो बीडीओ ने पदमुक्त कर दिया है; परंतु यह सस्पेंस बरकरार है कि शिकायतकर्ता को उनके पैसे वापस मिलेगा या नहीं। अथवा उन्हें पदमुक्त कर सिर्फ़ मामले को दबाने का प्रयास किया गया। वैसे यदि ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो उनका मनोबल ओर बढ़ा जाता है।