बिरनी: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष महिला समेत 12 घायल

0

Last Updated on June 27, 2024 by Gopi Krishna Verma

दोनों पक्षों के बीच खूब चले लाठी-डंडे व मिर्च का पाऊडर

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के खरखरी पंचायत के ग्राम मरगोडा में गुरुवार की अहले सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दोनों पक्षों से 4 महिलाएं समेत कुल 12 लोग घायल हैं।

घायलों की पहचान 40 वर्षीय उमेश साव, 30 वर्षीय अरुण साव, 35 वर्षीय गायत्री देवी, 26 वर्षीय काजल देवी, 26 वर्षीय माधुरी देवी, 32 वर्षीय नकुल साव, 36 वर्षीय बालेश्वर साव, 65 वर्षीय शनिचर साव, 25 वर्षीय भीम साव, 22 वर्षीय भवानी साव, 50 वर्षीय टुकली देवी एवं 18 वर्षीय प्रदीप साव के रूप में की गई।

इस बीच घटना जानकारी देते हुए उमेश साव ने कहा कि मेरे केवाला जमीन पर शनिचर साव जबरन दीवार दे रहा था। तभी हम सभी परिवार रोकने के लिए गए तो मारपीट कर दिया।

वहीं दूसरे पक्ष से शनिचर साव ने कहा कि मेरा भतीजा उमेश साव मेरे घर के पास दो वर्षों से दरवाजा बंद कर दिया है। कई बार पंचायत भी हुई जिसमें कुछ जमीन का बदलनामा होने के साथ दरवाजा खोलने की बात हुई थी; परंतु आज तक दरवाजा नही खुला तो आज हम अपने जमीन पर दीवार दे रहे थे तभी वे लोग आए और लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। हो-हल्ला होने पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी भेज दिया जिसका उपचार डॉ. ताज ने किया तथा गम्भीर हालत देखते हुए 7 लोगों को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।

वहीं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट में मिर्च पाउडर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन नही दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *