बिरनी: महिला ने किया विषपान, इलाज के दौरान हुई
Last Updated on June 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ पंचायत के ग्राम चितरना में एक महिला ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
मृतिका की पहचान 32 वर्षीय सुमित्रा देवी पति राजू पासवान के रूप में की गई। इस बीच मृतिका के पति राजू पासवान ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सुबह को हम दोनों ने नाश्ता किया तत्पश्चात वह बर्तन साफ करने चली गई और वे खेत की तरफ चला गया। तभी आसपास के लोगों ने मुझे फोन कर बताया कि तुम्हारी पत्नी की तबियत खराब हो गई है, जल्दी से घर आ जाओ। जब वे खेत से दौड़ते हुए घर आया तो देखा कि मेरी पत्नी उल्टी कर रही है। गैस की शिकायत के कारण अक्सर उसके पेट परेशानी होता था। उसे लगा इसबार भी गैस बन गया होगा। परन्तु तबियत और बिगड़ता देख आनन-फानन में उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला के द्वारा जहर सेवन की बात कह नाजुक हालत को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया। इस बीच उसे सरिया प्रखंड के नावाडीह में स्थित डॉ. अली के पास ले गया जहां उन्होंने इसे देखते हीं मृत घोषित कर दिया। मृतिका अपने पीछे पति समेत दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गई।
घटना के बाद जहां परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। समाचार लिखे जाने तक मायके वालों ने तीनो बच्चों को अपने साथ ले गया। इधर घटना की सूचना मिलते हीं बिरनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।