लुट में छुट का अड्डा बना गावां स्वास्थ्य केंद्र
Last Updated on July 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
आयुष्मान इलाज के नाम पर हुआ करोड़ों की लूट, जांच को पहुंचीं टीम को मिली भारी गड़बड़ी, हटाए गए चिकित्सा प्रभारी
गावां। गावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनियमितताओं का अड्डा बन गया है। यहां नियुक्त प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. चंद्रमोहन प्रसाद के शह पर आयुष्मान के नाम पर इलाज में करोड़ों रुपए का खेल हुआ है।
वहीं सरकारी दवा के खेप में भी भारी गड़बड़ी पाई गई है। सोमवार को गिरिडीह उपायुक्त व गिरिडीह सिविल सर्जन के निर्देश पर पहुंची पांच सदस्यीय टीम ने पूरे दिन हॉस्पिटल को खंगाला व भारी अनियमितता पकड़ी है।आयुष्मान योजना में इलाज के नाम पर फर्जी बिल के सहारे करोड़ों रुपए का घालमेल किया गया है। जिला कंसल्टेंट कुणाल, लेख पदाधिकारी गिरिडीह, डॉ. रेखा झा सहित टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि हॉस्पिटल में भारी गड़बड़ी पाई गई है जिससे उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा।
टीम को पुराने हॉस्पिटल में भारी मात्रा में बेबी किट व दवा का ढेर फेंका हुआ मिला है। वहीं आयुष्मान ऑफिस में भी दवा पाया गया है। टीम ने माना कि गावां हॉस्पिटल में बड़े से लेकर छोटा हर स्तर पर कर्मी अनियमितताओं में संलिप्त है। खबर लिखे जाने तक टीम जांच कर रही थी।