गावां में अस्पताल के नजदीक घर पर गिरा पेड़, घर का कुछ हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
Last Updated on July 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड मुख्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर एक घर के ऊपर एक विशाल पेड़ गिर गया। बताया जाता है कि आफताब आलम पिता मुनीर मियां के घर पर आज सोमवार को करीब दो बजे एक विशाल पेड़ गिर गया।
पेड़ के गिरने से किसी जान को नुकसान नहीं हुआ लेकिन पेड़ बड़ा होने के कारण घर को क्षति पहुंची है। वहीं पेड़ के नीचे बिजली की तार भी आ गई जिससे तार टूट गया है। खबर लिखे जाने तक पेड़ को हटाया नहीं गया है जिससे रास्ते में आवागमन बाधित हो गया है। जिसके कारण ग्रामीणों व राहगीरों ने प्रखंड प्रशासन से गुहार लगाई है कि पेड़ को जल्द-से-जल्द हटाया जाए ताकि आवागमन पुनः चालू हो सके।
मौके पर आफताब आलम, मुस्लिम मियां, मुनीर मियां, भरत राम के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।