सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
Last Updated on July 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,गिरिडीह के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों का ओपी मोबीलिटी, हंसलपुर, गुजरात तथा अडानी सोलर, अहमदाबाद में चयन हुआ है और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों का वीजी ऑटोकॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात मे चयन हुआ है। दोनों कंपनी मूलतः गुजरात की है।
ओपी मोबीलिटी मुख्यतः इलेक्ट्रिक कार के उपकरणों का निर्माण करती है।
आज का युग इलेक्ट्रिक कारों का है। इससे जुड़े सभी प्रकार के उपकरण और आधुनिक सुरक्षा से संबंधित यंत्रों का निर्माण करती है। अडानी सोलर मुख्य रूप से सौर उर्जा संचालित पावर प्लांट है, जिसमें नवीनकरणीय उर्जा के विभिन्न संयंत्र हैं।
वीजी ऑटोकॉम्पोनेंट्स में मेकैनिकल विभाग के विद्यार्थी अब इसमें अपनी सेवा देंगे। यह कंपनी मुख्यतः ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े सभी प्रकार के उपकरणों का निर्माण करती है।
कंपनी रोल निर्मित डोर सैश, सस्पेंशन असेंबली, ब्रेक और क्लच पैडल, ईंधन टैंक, हाइड्रोलिक टैंक, प्रिसिजन ट्यूब, इलेक्ट्रिकल बॉक्स, लिंक बार आदि उपकरणों का निर्माण करती है।
सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के गौरवशाली पलों में लिए यह पहली बार नहीं है कि विद्यार्थियों का प्लेसमेंट ड्राइव हुआ है। संस्थान में इससे पहले भी 2020 ,2021, 2022 और 2023 बैच के विद्यार्थियों का कई कंपनीयों में चयन हुआ है।
संस्थान के निदेशक बिजय सिंह सर ने इसका श्रेय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर अभिषेक सिन्हा सर, इलेक्ट्रिकल ब्रांच के विभाग प्रमुख राहुल साहू सर और मैकेनिकल विभाग प्रमुख मुकेश कुमार और उनके शिक्षकों के टीम को दिया।
श्री बिजय सिंह जी ने बताया कि संस्थान का एक मात्र लक्ष्य रोजगार प्रदान करना है और वो अपने वादे को निभा भी रही है।
प्लेसमेंट विभाग प्रमुख अभिषेक सिन्हा ने बताया कि इस बार सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों का कैंपस सिलेक्शन जुलाई माह में होना है।