न्यायिक प्रक्रिया के आधार पर बनवा रहा हूं मकान, महिला के साथ मारपीट की बात झूठी है: रामदेव कुशवाहा

0

Last Updated on July 3, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के बरहमसिया पंचायत के ग्राम झांझ निवासी एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद द्वितीय पक्ष से रामदेव प्रसाद कुशवाहा का बयान सामने आया है।

जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सरिया को दिए आवेदन में उन्होंने उक्त महिला सुदामा देवी एवं सीमा वर्मा समेत विश्वनाथ प्रसाद वर्मा, अभिनंदन कुमार, प्रदीप प्रसाद वर्मा एवं काशी प्रसाद कुशवाहा को आरोपी बनाते हुए गुहार लगाया कि बीते शनिवार को जब वह अपने जमीन मौजा नवादा खाता नंबर 24 प्लाट नंबर 381 रकवा 1.25 डिसमिल जिसे केवाला के रूप में उन्हें 2011 में अपने पिता जगदीश उर्फ डेगन महतो से प्राप्त हुआ है, जिसका 2016-17 तक का ऑफलाइन रशीद भी है एवं रजिस्टर टू में जमाबंदी कायम है। जिस जमीन पर 2020 में हीं छत की ढलाई तक दीवाल खड़ी है, पुनः जब उक्त जमीन पर काम करवा रहा था तभी उपरोक्त सभी लोग लाठी डंडे एवं लोहे की राड से लैस हो कर आए और काम कर रहे मजदूरों एवं उससे गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया जिससे तकरीबन उसे 50 हजार रूपए का नुकसान हुआ।

जब उसने इसकी सूचना बिरनी पुलिस को दिया तब पुलिस ने समझा-बुझाकर उनलोगों वापस घर भेज दिया। इतना ही नहीं काशी प्रसाद कुशवाहा ने उनके घर का काम कर रहे मिस्त्री बबलू कुमार वर्मा को बुला कर कहा कि रामदेव को बोल देना कि वह हमलोगों को ढाई लाख रुपए देगा तभी हम घर कि ढलाई करने देंगें अन्यथा घर की महिलाओं को भेज कर फिर से दीवार एवं सेटरिंग वगैरह को गिरवा देंगे और अगर इस दौरान महिलाओं से उलझा तो छेड़-छाड़ के केस में फंसा देंगे। जिसके बाद अगले दिन रविवार को हुआ भी यही दोनों महिलाओं को भेज कर साजिश के तहत वीडियो बना कर वायरल कर दिया ताकि मुझे फसाया जा सके। ये लोग जिसे विवादित जमीन बता रहे हैं। उस जमीन में न्यायालय के द्वारा उसे क्लीनचिट दिया गया जबकि प्रथम पक्ष को उक्त जमीन पर जाने से भी मना किया गया है, फिर भी उनलोगों के द्वारा उसे एवं उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed