गिरिडीह: अवैध विस्फोटक के साथ आरोपी सिराजुद्दीन अंसारी गिरफ्तार
Last Updated on July 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले के खुखरा थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक के साथ एक आरोपी सिराजुद्दीन अंसारी उर्फ सिराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आरोपी के तूइयो गांव के घर के पीछे से बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ भी जब्त किया है। पुलिस ने 75 वर्षीय सिराज के घर के जिस हिस्से से विस्फोटक पदार्थ जब्त किया। वहीं से एक स्विच बाक्स, 66 पिस विस्फोटक पदार्थ के साथ 70 मीटर कोटक वायर, 6 पिस डेटोनेटर, लकड़ी में पैक किया लोहे का वायर, एक नोटबुक भी बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर खुखरा थाना प्रभारी ने सिराज के घर में जिस वक्त छापेमारी किया। उस वक्त उसके घर से कई लोग पहले ही फरार हो चुके थे, जिन्होंने सिराज के घर के पिछले हिस्से में विस्फोटक पदार्थ समेत अन्य सामान को छिपा कर रखा था। जानकारी के अनुसार सिराज ने फरार लोगों से विस्फोटक पदार्थ मंगा कर अपने घर के पिछले हिस्से में छिपाया हुआ था, जिसे खुद के घर में कुंआ खोदना था, लेकिन कुंआ खोदने के क्रम में उसके अंदर निकले पत्थर के ढेर को ब्लास्ट करने के लिए सिराज ने अपने परिचित से विस्फोटक पदार्थ मंगाया था।