बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का करे सत्यापन: डीसी
Last Updated on July 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जुलाई, 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा एवं छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, ईपीक का सत्यापन, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले पहचान करना आदि कार्य सर्वेक्षण किया जा रहा है।
इसके अलावा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट का कार्य किया जाना है। साथ 1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र को चिन्हित करने के अलावा मतदान केंद्र जर्जर हो गया है तो उसके लिए सुविधायुक्त स्थल का चयन करने से जुड़ी जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया, जिसके पश्चात सभी राजनीतिक दलों ने मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर विचार-विमर्श करते हुए मतदान केंद्रों के स्थल/ भवन परिवर्तन से संबंधित प्रस्ताव, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण, संशोधन के पश्चात प्रारूप मतदान केंद्र की सूची पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही आपत्ति और सुझाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को ससमय प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि प्राप्त आपत्ति, सुझाव पर जांच एवं निस्तार कर संशोधन के साथ अनुमोदन के लिए भेजा जा सके।
आगे उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की बात कहीं, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार असुविधा न हो।
मौके पर अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, 31 गांडेय विधानसभा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।