सीएस ने किया झारखंड मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का शुभारंभ
Last Updated on July 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह ज़िले में सिविल सर्जन के द्वारा मकतपुर आंगनबाड़ी केंद्र से झारखंड मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने की शुरुआत की गई। साथ ही एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा भी दी गई। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि विटामिन ए से आंख, सांस से संबंधित बीमारियों, बार- बार होने वाले डायरिया से बचाव के साथ-साथ रोग रोधी क्षमता भी बढ़ती है।
राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर इस अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के तहत महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन फोलिक एसिड की खुराक दी जाएगी तथा बच्चों के पोषण की जांच भी होगी। साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को स्तनपान, शिशु पोषण तथा खाद्य सामग्री की जानकारी दिया जायेगा। 0 से 5 वर्ष के बच्चों में SAM स्क्रीनिंग तथा 6 माह से 59 माह के बच्चों को आई.एफ.ए. सिरप का वितरण किया जायेगा।