सड़क ने लिया तालाब का रूप, ग्रामीणों ने मुखिया व पंचायत समिति से पानी निकालने की उचित व्यथा की कि मांग
Last Updated on July 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गांवा। प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत के उपरैली कहुवाई गांव में इन दिनों मुख्य सड़क बारिश के कारण लगभग 15 दिनों से तालाब का रूप लिया है।
इसका मुख्य कारण वहां पर जर्जर पड़ी नाली जो की पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और सारा गंदगी और बरसात का पानी नही निकलने से लोगों को घुटने भर पानी से हर दिन गुजरना पड़ा रहा है और सड़क के किनारे में चापानल है जिससे लोग अपना प्यास बुझाते हैं।
वह चापानल सड़क में जमे पानी के अंदर है। बताते चलें की पानी जमा होने के कारण काफ़ी हद तक गंदगी फैल चुकी है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।