राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू का हल्लाबोल कार्यक्रम संपन्न

0

Last Updated on July 6, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। शुक्रवार को राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू ने राज्यस्तरीय हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया।

आंदोलन को लेकर गिरिडीह में भी पार्टी कार्यकर्त्ता रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी करते हुए गिरिडीह सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान ने बीडीओ गणेश राजक को 11 सूत्री मांग से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पार्टी नेताओं ने ज़मीन संबंधित दाखिल-खारीज के लिए अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों को अविलंब निष्पादन, पंजी 2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द-से-जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई, अबुआ आवास चयन में पारदर्शिता, मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन एवं भुगतान, छात्र-छात्राओं के छात्रवृति के लिए जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में शीघ्रता, किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर करने, प्रखण्ड में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, प्रखण्ड अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसर सुनिश्चित करने, सरकारी योजनाओं में प्रखण्ड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता दिए जाने, सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निर्वाध रूप से करने, राशनकार्ड धारियों को राशन समय पर आपूर्ति की व्यवस्था, खराब पड़े नभी चापाकलों की जल्द-से-जल्द ठीक करने की मांग की है।

मौके पर पार्टी जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, कार्यकारी अध्यक्ष संजय साव, कम्पू यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुमन लाल शर्मा, उदय विश्वकर्मा, अमित यादव बाबू बंगाली, संजीत तार्वे, प्रियंका शर्मा समेत कई आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *