फूटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ की बैठक में कई निर्णय
Last Updated on July 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में सोमवार को अंटा बंगला मैदान गिरिडीह में फूटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ की बैठक किया।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा टार्जन ने की संचालन संघ के सचिव मोहम्मद अफगान उर्फ बबलू ने किया। वहीं कई वेंडर के राय के मुताबिक यह प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह के आदेश के अनुसार गांधी चौक से बड़ा चौक पर लगने वाले फूटपाथी दुकानदारों ने अपनी-अपनी राय मशवरा किया। साथ ही सभी वेंडर ने एक ही बात कहा उन लोगों की संख्या ज्यादा है व्यवस्था 100 का है बाकी लोग सब कहां जाएंगे। साथ ही जिस इलाका में वेंडिंग जोन बनाई गई है वह काफी सन्नाटा इलाका है। हमारे शहर के मां-बहन और भाइयों को काफी परेशानियां होगी खरीदारी करने में काफी दिक्कत होगी।
बड़ा चौक पर वे लोग रात 10:00 बजे तक दुकानदारी कर सकते हैं। लेकिन यहां लोग नहीं आ सकेंग इतनी रात में मां-बाप नहीं आएंगे। यह एक ऑफिशियल एरिया है। रेसिडेंशियल एरिया नहीं होने के कारण वहां पर आवागमन कम होगा। लोगों का कहना है कई सारे ऐसे वेंडर्स है जो प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लोन लिए हुए हैं बैंक को कैसे चुकता करेंगे। बैंक वालों का भी दबाव बना रहेगा और बरसात का मौसम है माल खराब होने का डर ज्यादा रहता है। अनुमंडल पदाधिकारी और उपनगर आयुक्त से स्टेशन रोड में दुकान लगाने पर आपसी सहमति मांगी है गांधी चौक से बड़ा चौक पर लगने वाले बीच का दुकान हटाकर उन्हीं के एरिया में शिफ्ट किया जाए।
मौके पर बैठक मे वेडर के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, सहसचिव दीपक साव, मोहम्मद आलम, मो जाकिर, दीपक साव, एहतेशाम उर्फ सितारा, मोहम्मद छोटू, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद टिंकू, वीरेंद्र कुमार, अंजली कुमारी, बहादुर वर्मा, कृष्ण कुमार, धीरज कुमार, मोहम्मद शाहनवाज, तिजोरी राम, दीपक कुमार, हाफिज आलम, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद अफसर, उपाध्यक्ष मोहम्मद मंजूर अंसारी, शक्ति कुमार शाहा, सुनील कुमार, मोहम्मद शौकत इत्यादि मौजूद थे।