08 जुलाई से 13 जुलाई तक विद्यालय स्तर पर शिविर का आयोजन कर आवेदन प्राप्त किया जायेगा: स्नेह कश्यप
Last Updated on July 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले में सोमवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, स्नेह कश्यप के द्वारा जानकारी दिया गया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना राज्य सरकार की एक अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है।
उपरोक्त योजना अन्तर्गत कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत किशोरी बालिकाओं एवं 18-19 वर्ष की बालिकाओं को भी आर्थिक लाभ प्रदान किया जाना है। किशोरी बालिकाओं के इस योजना के तहत् शत-प्रतिशत आच्छादन हेतु सभी विद्यालयों में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 08.07.2024 से 13.07.2024 तक विद्यालय स्तर पर शिविर का आयोजन कर आवेदन प्राप्त किया जायेगा। उपरोक्त कार्य योजना के अनुरुप लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला समाज कल्याण कार्यालय एवं शिक्षा विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश प्राप्त है।