गावां: मनरेगा व 15वीं वित्त योजना में जांच में मिली गड़बड़ी
Last Updated on July 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड के पंचायत सेरूवा में 20 सूत्री उपाध्यक्ष शक्ति रविदास, मनरेगा बीपीओ भीख देव पासवान, जेई, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक के नेतृत्व में मनरेगा और 15वीं वित्त से निर्मित 6 कुआं का जांच किया गया।
जांच में भारी अनियमता देखी गई, सबसे पहले रेकर्ड मांगा गया तो पदाधिकारी रेकर्ड देने से मना किया।
स्थल पर बोर्ड नहीं लगा है।
6 निर्मित कुआं में पानी सिर्फ 2 कुआं में पाया गया। बाकी 4 कुआं में पानी एक बूंद नहीं है।
कुआं किसका है उसका अता- पता नहीं है। एक कुंआ ऐसा प्रतित होता है की कुआं 15 वीं वित से किया गया है और पैसे निकालकर फिर वही कुआं की मेड को तोड़कर मनरेगा के द्वारा मेड का निर्माण किया गया है। और मनरेगा से भी पैसे की निकासी कर ली गई हैl
उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की गई है।
मौके पर शिव नारायण राउत शिबू यादव, वगैरा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।