गोबर से दीपक एवं धूपबत्ती बनाने के प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
Last Updated on July 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के एकल अभियान ग्रामोत्थान केंद्र खंडोली गिरिडीह में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार विकसित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सिलाई, कम्प्यूटर, मेकेनिक आदि कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं।
वहीं इसी क्रम में कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर संभाग एकल अभियान झारखंड के सेवा निवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भाजपा द्वारा एकल गौ-ग्राम योजना के तहत गाय के गोबर से पाउडर एवं मुल्तानी मिट्टी को मिक्स कर दीपक एवं धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया।
इंजीनियर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि एकल अभियान के उद्देश्य के तहत ग्रामीणों को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मध्यम एवं गरीब परिवार के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही इस कार्य को करने के लिए काफी लोग उत्सुक है। इन लोगों के द्वारा दीपक बनाकर ग्रामोत्थान केंद्र खंडोली में जमा किया जाएगा। जिसके विरुद्ध इन लोगों को उचित क़ीमत का भुगतान होगा। उन्होंने बताया कि अभियान द्वारा पीरटांड प्रखंड अंतर्गत भी दीपक बनाने का पूर्व में प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके परिणाम अच्छे आ रहे हैं।
मौके पर महेंद्र महतो, एकल ग्रामोत्थान संभाग योजना प्रमुख अजीत राय, आईभीडी प्रमुख अमित आनंद एवं प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीण सविता मरांडी, रविता मरांडी, शिल्पा किस्कु, ममता चौड़े, रानी देवी सहित अन्य थे।