गावां प्रखंड के सेरूआ पंचायत में स्कूल प्रबंधन समिति चुनाव को रद्द करने की मांग
Last Updated on July 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड के सेरूआ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन समिति के चुनाव में मनमानी किया गया है ग्रामीणों ने बताया कि यहां किसी को भी बताए बिना गुप्त तरीके से पुराने समिति को फिर से बहाल कर दिया गया।
राजेश कुमार दास ने बताया कि चुनाव की जानकारी किसी को नहीं दिया गया। पुराने अध्यक्ष के शाह पर ये सारा खेल कर दिया गया। इसलिए इस चुनाव को रद्द कर फिर से चुनाव किया जाए। वार्ड प्रतिनिधि प्रदीप रविदास ने कहा कि इस तरह चुनाव कराना उचित नहीं है।
ग्रामीणों की उपस्थिति में दोबारा चुनाव किया जाना चाहिए ताकि स्कूल प्रबंधन समिति का गठन सर्वसम्मति से हो कई ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि इस तरह चुपचाप समिति का गठन करना स्कूल में शिक्षक पर्यवेक्षक और पुराने अध्यक्ष के मनमानी को दर्शाता है जो उचित नहीं है। चुनाव दोबारा होना चाहिए, वहीं सचिव मनोज दास ने कहा कि ग्रामीणों की ईच्छा है तो दोबारा चुनाव किया जा सकता है।
मौके पर वार्ड प्रतिनिधि प्रदीप रविदास, राजेश दास, उमेश दास, फुलवा देवी सहित बहुत सारे ग्रामीण मौजूद थे।