मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
Last Updated on July 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह नया परिसदन भवन में नगर विकास एवं आवास विभाग, हफीजुल हसन की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया।
इधर मंत्री ने नगर विकास व आवास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त से बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कहीं। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम के उप नगर आयुक्त को निगम क्षेत्र अंतर्गत नियमित साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ नगर विकास व आवास विभाग के तहत संचालित योजनाओं का लाभ स-समय लाभुकों मिलें, यह करें सुनिश्चित। इसके अलावा उन्होंने पीएम आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मौके पर राज्यसभा सांसद, सरफराज अहमद, विधायक गांडेय, कल्पना मुर्मू सोरेन, विधायक गिरिडीह सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।