मुहर्रम पर्व को लेकर अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक
Last Updated on July 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले में मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन अनुमण्डल पदाधिकारी के अध्यक्षता में की गई। जिसमें अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्य, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, डुमरी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी, प्रखंड़ विकास पदाधिकारी, डुमरी/पीरटांड़, अंचल अधिकारी, डुमरी/पीरटांड़, सभी थाना प्रभारी, डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र, उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में आगामी मुहर्रम पर्व 2024 में शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक निदेश दिया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी के द्वारा बताया गया कि नया नागरिक सुरक्षा संहिता कानून के तहत जुलूस में धारदार हथियार लाना प्रतिबंधित है, इस बात का ध्यान सभी अखाड़ा समिति के द्वारा किया जाना चाहिए।
साथ ही जुलूस में डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। सभी अखाड़ा समिति अपने-अपने पूर्व से निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस का भ्रमण करेंगे। किसी भी परिस्थिति में नया मार्ग को जुलूस भ्रमण हेतु नहीं प्रयोग करेंगे। सभी अखाड़ा समिति अपने स्तर से वोलिंटियर की नियुक्ति करते हुए भीड़ का नियंत्रण करेंगे। उपस्थित सभी थाना प्रभारी को कई आवश्यक निदेश दिया गया।