देवी मंडप के सामने दूसरे पक्ष के द्वारा धार्मिक झंडा लगा माहौल बिगाड़ने का आरोप, थाने में दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस
Last Updated on July 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झारखी निवासी राजेश कुमार वर्मा पिता उमा महतो ने भरकट्टा ओपी में एक आवेदन देकर गांव के देवी मंडप के सामने एक विशेष समुदाय के द्वारा लगभग 250 धार्मिक झंडे को लगा धार्मिक माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया है।
रमेश वर्मा ने कहा कि जब वह काम पर से लौट रहा था तब देखा कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बहुत सारे झंडों को देवी मंडप के आस-पास गाड़ दिया गया है। इस पर जब उसने उनलोगों से बात किया तो वे लोग उस पर हमला करने की स्थिति में आ गए। इस पर वह अपना घर लौट आया और गांव के ही किशोर कुमार पिता बलदेव महतो के माध्यम से ओपी प्रभारी को सूचना दिया।
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि देवी मंडप के आसपास की जमीन हम हिंदुओं की रैयती जमीन है, जिसके सामने वाली जमीन पर वे लोग अपना झंडा गाड़ कर उसे कब्जाने की नियत रखता है। इतना ही नहीं आए दिन दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा हिंदू युवकों को आहत करने का प्रयास किया जाता रहा है।
आवेदन में रमेश वर्मा के अलावे किशोर कुमार, घनश्याम महतो, सत्यदेव वर्मा,अजीत कुमार वर्मा, माथुर वर्मा, प्रयाग महतो, भागवत वर्मा, समेत दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर है।
वहीं उक्त मामले में जब ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर झंडा लगाया गया है वह जमीन दूसरे पक्ष की ही है जिस पर हमेशा से वे लोग झंडा लगाते आ रहे है। विवाद का मूल कारण है कि पहले झंडा छोटा हुआ करता था; परंतु इस बार झंडे की ऊंचाई कुछ अधिक है। दूसरे पक्ष के द्वारा उसे आश्वासन दिया गया है कि मुहर्रम के बाद झंडे को उतार लिया जायेगा। इस पर दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।