सड़क निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता, भारी बरसात के बीच किया जा रहा है निर्माण कार्य
Last Updated on July 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
काली गिट्टी के बजाय सफेद पत्थरों के गिट्टी का किया जा रहा है प्रयोग
बिरनी। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम ढेढागीर से कोलकियारी तक को जोड़ने वाली सड़क का कालीकरण किया जा रहा है। जिसमें देखा गया कि संवेदक के द्वारा भारी बरसात के बीच भी निर्माण कार्य किया जा रहा था।
इस प्रकार से बरसात के बीच निर्माण कार्य किए जाने से सड़क की मजबूती कमजोर पड़ना स्वाभाविक है, धूल और मिट्टी की सफाई किए बगैर ही अलकतरा और चिप्स को फैलाया जा रहा था। इतना ही नहीं बायब्रेशन को बंद कर रोलर को चलाया जा रहा था तथा काले गिट्टी की बजाय सफेद पत्थरों की गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है।
इस पर जब कनीय अभियंता मुकेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जिस वक्त मैटेरियल लाया गया था उस वक्त बरसात नहीं हो रही थी, निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पानी गिरने लगा जिसके बाद उसने काम रुकवा दिया है। अगर घटिया पत्थर के प्रयोग की है तो इसकी जांच की जायेगी। वही सड़क का निर्माण कर रहे संवेदक छोटेलाल कंस्ट्रक्शन से जब संपर्क करना चाहा तो बात नहीं हो सकी।
इधर भाजपा नेता देवनाथ राणा ने कहा कि संवेदक के द्वारा जिस प्रकार से घटिया सामग्री का प्रयोग कर निम्न तरीके से सड़क का निर्माण किया जा रहा है, सड़क की मजबूती पर एक प्रश्न चिन्ह है। अगर संवेदक इसी प्रकार से मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करता रहा तो भाजपा आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
मौके पर मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, मनोज चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।