जमुआ: कृषक मित्रों की मासिक बैठक में लिए गए अहम फैसले
Last Updated on July 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
मृदा जांच एवं खरीफ फसल आच्छादन पर फोकस
जमुआ। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कृषक मित्रों की एक बैठक शनिवार को हुई।
बैठक में खरीफ फसल में धान, मकई, उड़द, अरहर, रागी के प्रत्यक्षण के लिए धरातल पर किसानों के साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश कृषक मित्रों को दिए गए।बैठक में अधिक-से-अधिक खेतों का मृदा परीक्षण कराने की बात बैठक में कही गई। निर्णय लिया गया कि सक्रिय कृषक मित्रों को ही मानदेय दिए जाएंगे।
बैठक में बीज प्रत्यक्षण कार्य में बीज वितरण एवं कृषकों के प्रेरणा के लिए कृषक मित्रों को अधिकृत किए जाने के सलाहकार समिति के निर्णय की सराहना की गई। तय किया गया कि अब कोई भी बीज या सामग्री का वितरण पंचायत स्तर पर ही होगा।
बैठक में उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, बीएओ आलोक गुप्ता, बीटीएम रजनीश कुमार, एटीएम अरविंद कुमार कृषक मित्र रामकुमार वर्मा, सुनील वर्मा, बृजकिशोर उपाध्याय, प्रकाश पांडेय, राजेश सिन्हा, सुनील द्विवेदी, पवन राम, हरिहर वर्मा, कामदेव यादव, रामकृष्ण कुमार, छतर पंडित, टूपलाल वर्मा, मोहन दास महतो, मो नाजिर, मो सरफुद्दीन सहित कई लोग थे।
सुनील वर्मा, रामकुमार वर्मा एवं सच्चिदानन्द राय को सलाहकार समिति में कृषक मित्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकृत किया गया। बद्री यादव को मघाकला अलाउद्दीन को तारा, विजय पासवान को जगन्नाथडीह पंचायत में कृषक मित्र का कार्य करने का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।