हीरोडीह: डोभा व गढ्ढे में डूबने से चार बच्चे की मौत से मातम
Last Updated on July 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। रविवार की शाम हीरोडीह थाना क्षेत्र के ढीबीटांड के पिंटू साव 10 वर्षीय पुत्र राजन कुमार साव एवं पुनीत पंडित के 7 वर्षीय पुत्र आदित्य पंडित दोनों एक डोभा में डुब गए। इससे दोनों की मौत हो गई।

दूसरी घटना गादीकला के संजय यादव के 5 वर्षीय पुत्र सूर्य कुमार यादव एवं लीलो यादव के 4 वर्षीय पुत्र सेंगम कुमार यादव, दोनों रिश्ते में चचेरे भाई की मौत खेत में बने गढ्ढे में डुबने से हो गया। सभी बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ता करता था। इस घटना से क्षेत्र में मातम पसरा है।लोग काफी चिंतित हैं। शोक संतृप्त परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।