झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि ने जमुआ बीआरसी के अधिकारियों पर लगाये कई आरोप

0

Last Updated on July 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जमुआ बीआरसी स्तर से फर्जी बुक डिस्ट्रीब्यूशन विद्यालय में दिखाया जा रहा है।

उक्त आरोप प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि ने सोमवार को जमुआ बीआरसी के कर्मियों एवं अधिकारियों पर लगाया। कहा कि ई-विद्यावाहिनी में उम विद्यालय मेढ़ो, उम विद्यालय नइटांड, उम विद्यालय मदनपुरा, उम विद्यालय बरवाडीह, मध्य विद्यालय पोबी, उ प्राथमिक विद्यालय बुधुवाटांड़, उत्कर्मित प्राथमिक विद्यालय मेढ़ोटोला तरिया, प्राथमिक विद्यालय मेढोंचपरखो सहित सैकड़ों विद्यालय में किताब अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है, जबकि ई-विद्यावाहिनी में विद्यालय को किताब उपलब्ध दिखला दिया गया है।

इस संबंध में जमुआ बीईईओ मोहसीन आलम को उत्कर्मित मध्य विद्यालय मेढ़ो के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार के द्वारा जांच कर संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की मांग आवेदन देकर किया है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि अजीत कुमार ने बताया कि कल्याण विभाग के द्वारा साइकिल वितरण के लिए तीन क्लस्टर उत्क्रमित मध्य विद्यालय खांडीडीह, लंगटा बाबा उच्च विद्यालय मिर्जागंज और चरघरा को बनाया गया था।

कल्याण विभाग और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी छोटेलाल साहू दोनों के मिलीभगत से खांडीडीह से साइकिल वितरण किया जा रहा है। सियाटांड़, नवडीहा, बलगो, चित्तरडीह, बेरहाबाद, करोडीह, मेढ़ो जैसे विद्यालयों से खांडीडीह विद्यालय की दूरी 20किलोमीटर से भी अधिक है। ऐसे में इतने दूरी से साइकिल बच्चों द्वारा लाने के क्रम में दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक है।

जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह से श्री कुमार ने मांग किया है कि साइकिल का वितरण कलस्टर के माध्यम से हो अन्यथा की स्थिति किसी बच्चा के दुर्घटना की जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी की होगी। साइकिल वितरण में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा मुद्रा मोचन किया जा रहा है। यदि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करते हैं तो वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *