GOOD NEWS:इफको द्वारा सियाटांड़ के किसानों को दवा व नेनौ खाद छिड़काव के लिए मिला ड्रोन
Last Updated on July 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
15 लाख की लागत से किसानों को अत्याधुनिक तकनीक से छिड़काव यंत्र समर्पित
नवडीहा। सोमवार को सियाटांड़ स्थिति इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड वर्मा बीज भंडार को क्षेत्र के किसानों को दवा व नैनो खाद छिड़काव के लिए ड्रोन प्रदान किया गया।
ड्रोन का उद्घाटन मुखिया ने फिता काटकर उसे किसानों को समर्पित किया। इफको ने किसान सभा सह इफको किसान ड्रोन सुविधा उद्घाटन समारोह कर ड्रोन किसानों को उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सियाटांड़ मुखिया महेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित थे।
ड्रोन के साथ 15 लाख की अन्य कृषि उपकरण भी
बताते चलें कि कार्यक्रम में बड़े किसानों के लिए ड्रोन, मध्यम वर्गीय किसानों के लिए पेट्रोल स्प्रे मशीन, छोटे किसानों के लिए बैटरी स्प्रे मशीन उपलब्ध कराया गया है। वहीं ड्रोन चार्ज के लिए साइलेंट जनरेटर व परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक टेम्पो दिया गया। जिसकी कुल अनुमानित लागत 15 लाख रुपए लगभग है।बताया गया कि प्रति एकड़ 250 रुपए शुल्क लेकर किसानों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। दवाई व नैनो युरिया/ डीएपी का मुल्य अलग से देय होगा।
मौके पर मुन्ना नारायण देव, सुधीर वर्मा, जागेश्वर वर्मा, इफको के जिला क्षेत्र अधिकारी कुमार देव, नवीन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।