त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए जमुआ में चल रहा है विशेष अभियान
Last Updated on July 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
नए मतदाताओं के भी जोड़े जाएंगे नाम
जमुआ। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय जमुआ बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता मे सभी बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ की बैठक की गई।
बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन 26 जून से 24 जुलाई तक विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सुपरवाइजर और सभी बीएलओ को स्पेशल कम्पाइंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा की विशेष अभियान दिवस (27 जुलाई दिन शनिवार, 28 जुलाई दिन रविवार, 03 अगस्त दिन शनिवार, 04 अगस्त रविवार) को मनाया जाएगा। जिसमें स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। वर्णित परिप्रेक्ष्य में 01 जुलाई को या पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का निबंधन सुनिश्चित करना है।
प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नित्यानंद कुमार चौधरी, निर्वाचन कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार वर्मा, सूरज कुमार, निर्वाचन सहायक प्रभात कुमार, पीएलवी सबोध कुमार साव ने बैठक को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाया।
उक्त अवसर पर बीएलओ सुपरवाइजर गिरिधारी महतो, दीपक कुमार, शशांक सौरव, रंजीत कुमार साव, संदीप कुमार राय, संजय कुमार राय, जुनैद, आलम, महेन्द्र प्रसाद वर्मा, रेणु यादव, राजकुमार अलोक कुमार गुप्ता, बीएलओ उर्मिला देवी, सलेहा प्रवीण, गुड़िया कुमारी, सरिता देवी, संगीता देवी, दीपा देवी, शांति देवी, विद्या सिन्हा, प्रियंका शर्मा, रूबी देवी, शेरून निशा अन्य बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ उपस्थित थे।