मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने किया प्रखंड़ के विभिन्न चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च
Last Updated on July 16, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। मोहर्रम पर्व में शांति व सद्भाव बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन इस बार विशेष चौकस दिख रहा है।

मंगलवार को हीरोडीह और जमुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर दोनो थाने की पुलिस संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च में शामिल हुई। फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो, जमुआ के बीडीओ कमलेन्द्र सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक अजीत राय, पत्रकार सुधीर द्विवेदी, इकबाल, बद्री यादव सहित कई लोग थे।

पुलिस ने कसियोटोल, कुसैया, तुलसीडीह, काजीमघा, जमुआ चौक, धुरैता मोड़, कोदम्बरी सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर पैदल मार्च किया।