चार दिनों में दूसरी बार दुबे नर्सिंग होम के स्टॉफ पर हमला, एफआईआर दर्ज
Last Updated on July 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। दुबे नर्सिंग होम जमुआ की बढ़ती लोकप्रियता जमुआ में कुछ कतिपय लोगों को रास नहीं आ रही है।यही कारण है गाहे-बगाहे कतिपय लोग उक्त हॉस्पिटल को निशाने पर लेते रहते हैं।
चार दिनों पूर्व उक्त हॉस्पिटल के बगल के मकान की नाली की सफाई करते करंट से एक मजदूर चरका अंसारी की मौत हो गई। उक्त घटना के बाद कुछ आक्रोशित युवकों ने हॉस्पिटल घुसकर खूब कोहराम मचाया। सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक पहल से उस दिन किसी अनहोनी को टाला गया।
बुधवार को मोहर्रम के अखाड़े में चोटिल एक युवक के इलाज के लिए कुछ लोग दुबे नर्सिंग होम गए और वहां के स्टॉफ से उलझ गए। उनके साथ मारपीट की। घटना की सूचना स्थानीय थाने में दे दी गई। प्राथमिकी के लिए आवेदन भी थाने में दिया गया।
प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद ने कहा स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला अक्षम्य है। कहा कानून को हाथ में लेने वाले के बढ़े हुए मंसूबे से सख्ती से निबटा जाएगा। कहा बार बार हॉस्पिटल के स्टाफ से उलझकर वहां के मरीजों में भय पैदा करने की कोशिश करने वालों के ऊपर कार्रवाई होगी।