दुबे नर्सिंग होम में घुसकर तोड़फोड़ एवं स्टाफ के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज,पुलिस कर रही अनुसंधान

0

Last Updated on July 18, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। प्रखंड क्षेत्र के दुबे नर्सिंग होम में 17 जुलाई को हॉस्पिटल में उपद्रव मचाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मार पीट करने वालों पर गुरुवार को जमुआ थाने में प्रस्थमिकी दर्ज की गई।

नर्सिंग होम के प्रबंधक सन्तोष चौबे ने लिखित सूचना देकर मो कौसर, मो गोलू, भोलू, मो आकाश, मो अंजर, मो फरीद पिता मो गनी, मो रहबर, मो मुजस्सम, मो अफरीदी पिता मो कलाम, मो रजा पिता मो जावेद हुसैन सभी साकिन काजीमघा और मोहम्मद अहमद रजा नूरी पिता मो आज़म साकिन मघाखुर्द सभी 50 लोगों को लेकर हरवे-हथियार के साथ नर्सिंग होम में आकर उत्पात मचाने लगे।

नर्सिंग होम कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे और दवा दुकान से 40 हजार रुपए बिक्री के निकाल भी लिए।आवेदन में कहा गया है कि ये लोग एक लाख रुपये हर माह लेवी की मांग कर रहे थे। आवेदन में कहा गया है कि ये लोग मरीजों को धमकाया और डॉक्टरों को इलाज करने से रोका।

कहा कि हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ मारपीट कर एक स्टाफ का हाथ तोड़ दिया। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बलराम चौबे पिता धृब चौबे को जान मारने की नीयत से हाथ तोड़ दिया। कहा गया कि सोनू कुमार, राज कुमार वर्मा, नागेंद्र तिवारी, अरुण कुमार, विदेह कुमार झा, राजीव रंजन तिवारी, सजंय कुमार सिंह, सोनू देव, अभय कुमार, बालेश्वर कुमार शर्मा सभी नर्सिंगकर्मियों के साथ मारपीट किया।

कहा गया कि रंगदारी नहीं देने पर हॉस्पिटल में आग लगाने की धमकी देते हुए वे लोग चले गए। इस घटना से नर्सिंग होम के स्टाफ डरे सहमे हैं और कई दिल के मरीजों की धड़कने बढ़ गई है।

पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया है। इस बाबत डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। डॉक्टर के साथ मारपीट व धमकी संगीन जुर्म है। ऐसे लोगो के साथ पुलिस सख्ती से निबटेगी।कहा जल्द ही सभी अभियुक्त सलाखों के पीछे होंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *