मृतक के परिजनों से मिला राजद अजा जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा
Last Updated on July 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा ने गुरुवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत चकमंजो गांव पहुंचे और मुहर्रम जुलूस के दौरान करंट लगने से मो ताज उद्दीन आलम का 24 वर्षीय पुत्र मृतक मो हैदर आलम के परिजनों से मिले और परिवार जनों को संतावना दिया। घटना पर गहरी शोक व्यक्त किया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
श्री हाजरा चकमंजो में मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेते हुए कहा कि जिस तरह से 11 ग्यारह हजार वोल्टेज का तार मुख्य सड़क के नजदीक से गुजरा है। इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी दोषी है। सड़क से मात्र पंद्रह से बीस फीट की उंचाई से नंगा तार 11 ग्यारह हजार वोल्टेज का खींचा गया है। यह बहुत ही शर्मनाक कार्य विभाग के द्वारा किया गया है।
श्री हाजरा ने कहा कि चकमंजो गांव में दर्जनों लोगों के घरों के छत से होकर भी 11 हजार वोल्टेज का गुजरा हुआ है जो कभी भी किसी अन्य बड़ी घटना होने का संभावना है। इस तरह विभाग का लापरवाही का मंजर देख कर लगता है कि बिजली विभाग कुंभकर्ण की निंद्रा में सोया हुआ है । इसी कारण यह घटना हुआ है। श्री हाजरा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग किया।
मौके पर विशेश्वर यादव, मुस्ताक यूसुफ (गाजी).मोहम्मद हसनैन, वकार अहमद, कमरुद्दीन अंसारी, रिंकू, मोहम्मद सद्दाम, दानिश अंसारी, मोहम्मद सागर, एहसान अली, अरमान अंसारी, हसरत अली, मोहम्मद साहिल, साजिद आलम, मोहम्मद कलाम उपस्थित थे।