अंजुमन कमिटी बड़ाडीह के द्वारा अखाड़ा का आयोजन
Last Updated on July 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में अंजुमन कमिटी बड़ाडीह के द्वारा शुक्रवार को मुहर्रम त्यौहार को लेकर अखाड़ा का आयोजन किया गया।
अखाड़ा में कुल 10 दस अखाड़ा टीमों ने भाग लिया। अखाड़ा का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह स्थानीय मुखिया सोनी देवी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
अखाड़ा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सोनी देवी ने कहा कि आपस मे प्रेम और भाईचारे के साथ खेलना चाहिए। ताकि आने वाले समय में और अधिक से अधिक टीम यहां पहुंचे। खेल से आपसी लगाव और सभी समुदायों का प्रेम बढता है। राजद अ.जा. जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा ने कहा कि इस तरह का अखाड़ा का आयोजन होने से लोगों के अंदर छिपे हुए प्रतिभा को लोगों के बीच दिखाने का अवसर मिलता है। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। अखाड़ा का आयोजन होने से सभी समुदाय के लोगों का आपसी स्नेह और मोहब्बत बढता है। इस तरह का आयोजन गांव में होना बहुत ही जरूरी है।
श्री हाजरा ने खिलाडियों को हौसला अफजाई करने के लिए एक शायर भी पेश किया कहा कि हर खुशी को खुशी मत समझना हर गम को गम मत समझना अगर जिंदगी में कामयाबी को पाना है तो खुद को किसी से कम मत समझना। उप मुखिया मो. इकबाल अंसारी ने कहा कि यह अखाड़ा का आयोजन प्रत्येक वर्ष हुसैनी क्लब के द्वारा किया जाता है। प्रथम पुरस्कार अखाड़ा कमिटी महपीटो को कुलर, द्वितीय पुरस्कार अखाड़ा कमिटी 16 नंबर भण्डारीडी को मिनी कुलर, तृतीय पुरस्कार अखाड़ा कमिटी को मिनी कुलर दिया गया। वहीं संतावना पुरस्कार सभी टीमों को पंखा देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर हुसैनी क्लब अध्यक्ष अब्दुल क्यूम, सचिव मो जिब्राइल अंसारी, कोषाध्यक्ष मो मुन्ना अंसारी, सदस्य मो मुस्तकीम अंसारी, मो .उल्फत अंसारी, मो महबूब अंसारी, मो इस्लाम अंसारी, मिठू हाजरा, सेवा हाजरा, मुरली यादव, मो सहादत अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे।