अमीन ट्रेनर से रंगदारी मांगने का आरोप, 30 हजार मंगा रंगदारी
Last Updated on July 7, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखण्ड में भु मापक अमीन प्रशिक्षण को लेकर गुरुवार को हंगामा हो गया। हंगामा के बाद एक व्यक्ति ने अपने आप को पत्रकार का भाई बताते हुए अमीन ट्रेनर से 30 हजार रूपए रंगदारी मांगने की बात प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार प्रखण्ड कार्यालय में इन दिनों भू मापक अमीन प्रशिक्षण के कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था तभी पत्रकार का भाई आता है और प्रशिक्षण शुल्क के बारे में पूछताछ करने लगा। ट्रेनर ने उन्हें बीडीओ का चिट्ठी का हवाला देते हुए कहा सामान्य के लिए 350 रुपए एवं अनु. जाती, जनजाति एवं दिव्यांग जनों के लिए 300 रुपए शुल्क का विवरण बताया। जिसके बाद उन्होंने शुल्क लेने का विरोध करते हुए कहा इस सम्बंध में डीसी का कोई चिठ्ठी है तो दिखाइए। जिसके बाद ट्रेनर जिला का कोई चिठ्ठी नहीं दिखा पाया। चिठ्ठी नहीं दिखाने के बाद वह अमीन ट्रेनर से 30 हजार रुपए रंगदारी मांगने लगा।
जानकारी देते हुए ट्रेनर साधना वर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति आकर 30 हजार रंगदारी मांगने लगा नहीं देने पर कहने लगा नहीं दोगे तो प्रक्षिण बन्द कर घर जाइए। कहा यहां बीडीओ, सीओ और प्रमुख को हम बैठाते हैं आपको प्रशिक्षण करवाना है तो पैसा दीजिए नहीं तो घर जाइए यहां आपका प्रशिक्षण नहीं होने देंगे। वहीं दूसरी ओर पत्रकारों को जानकारी देने पर दूसरे सहयोगी ट्रेनर स्फाक अहमद ने ट्रेनर साधना वर्मा को डांटने लगा कहा आप हमारे जूनियर हैं सब बात पत्रकारों नहीं बताया जाता है आप चुप रहिए परन्तु उन्होंने कहा यह हमारा हक है ।
क्या कहते हैं बीडिओ:
बीडीओ सुनील वर्मा ने कहा रंगदारी मांगने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। कोई आवेदन आता है तो ऐसे लोगों पर कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए।
Popular Tags