सपाही नदी पुल से गिरि बाइक, ऑनस्पॉट डेथ
Last Updated on July 7, 2023 by Gopi Krishna Verma
छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज पथ पर ढ़ाकीटांड़ की है घटना
सियाटांड़। गुरुवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज मुख्य पथ पर नवडीहा ओपी क्षेत्र के ढ़ाकीटांड़ के पास सपाही नदी पुल पर एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वह मिर्जागंज की ओर से आ रहा था और पुल के पास तीव्र मोड़ में संभल नहीं पाया। बाइक सीधे पुल के नीचे गिर गई। हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण युवक का सर सीमेंट की ढलाई से टकरा गई और युवक अपने जान से हाथ धो बैठा। मृतक की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मानजोरी निवासी धपरु यादव के छोटे पुत्र सुजीत कुमार यादव(23) के रूप में हुई है।