आरएसएस ने मनाया गुरुपूर्णिमा उत्सव स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर भगवाध्वज का पूजन किया

0

Last Updated on July 21, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा जमुआ पंच मंदिर एवं कुरहोबिंदो में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शाखा लगाकर ध्वज वंदना की गई और सामूहिक गान के बाद सभी स्वयं सेवकों ने भगवा ध्वज का पूजन कर प्रार्थना के बाद समापन किया। बौद्धिक मुकेश रंजन जी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह उत्सवों में सर्वोपरि माना जाता है। इस दिन आरएसएस कार्यकर्ता भगवा ध्वज की पूजा करते हैं। इसके पीछे की वजह को वह सूर्य से जोड़कर बताते हैं, जो स्वयं जलकर भी पूरी दुनिया को प्रकाश बांटने का काम करता है। इसी वजह से दूसरों के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले साधु, संत भगवा वस्त्र ही पहनते हैं। आरएसएस भगवा या केसरिया को त्याग का प्रतीक मानता है।

खंड कार्यवाह बालगोविन्द यादव ने बताया कि संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगवार जी ने समग्र हिन्दू समाज को एकत्रित करने के लिए 1925 में संघ की स्थापना की थी। अपने राष्ट्रीय समाज को, सम्पूर्ण समाज को, सम्पूर्ण हिन्दू समाज को राष्ट्रीयता के आधार पर मातृभूमि के आधार पर संगठित करने का कार्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कर रहा है। इस नाते किसी व्यक्ति को गुरु स्थान पर न रखते हुए भगवा ध्वज को हमने अपना गुरु माना है। भगवा ध्वज त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत पर जब-जब भी कोई आपदा आई हो, चाहे वो प्राकृतिक आपदा हो, आतंकी घटना हो या कोई बड़ी दुर्घटना हो तब-तब संघ हमेशा राष्ट्र के साथ खड़ा रहा और राष्ट्र निर्माण में स्वयं सेवक अग्रणी रहे।

जमुआ पंच मंदिर में जिला विधार्थी प्रमुख धर्मेंद्र, खंड कार्यवाह बालगोविन्द यादव, राजेंद्र राय, मनोज कुमार, मनीष कुमार, विनय राय, महेंद्र कुमार, संजय हाजरा, पवन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार,रामचंद्र पंडित, घनश्याम यादव, विकास सिंह, प्रमोद कुमार, प्रमोद मिश्रा, बादल कुमार, दीपू कुमार, समर्थ कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे। कुरहोबिंदो में प्रदीप यादव, अरविंद कुमार लोहानी, शिव शंकर साव, बाबू सिंह, शंकर यादव, उमेश राणा, मिथलेश साव, लखन पंडित, उमेश मोदी, शुभम कुमार आदि मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed