2.25 लाख जुर्माना भरने के बाद भी ईस्ट इंडिया कंपनी नहीं आई बाज, सैकड़ों ट्रिप बालू सुइयाडीह में किया है डंप
Last Updated on July 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
एनजीटी के रोक के बावजूद भी कर रहा है अवैध रूप से बालू का उठाव
बिरनी। एक ओर जहां नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अगले 15 अक्टूबर तक झारखंड के सभी नदियों से बालू के उठाव पर रोक लगा रखी है। वहीं इसके बावजूद भी बिरनी प्रखंड में काम करवा रहे कई ठिकेदार सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए निरंतर बालू का उठाव करवा रहे है।
ऐसा ही एक मामला पेशम पंचायत के ग्राम सुइयाडीह में देखने को मिला है जहां चोंगखार पंचायत भवन से सुइयाडीह तक सड़क निर्माण कार्य करवा रही ईस्ट इंडिया कम्पनी अवैध रूप से सैकड़ों ट्रिप बालू को डंप करवा कर रखी है। जब कंपनी के मुंशी से बालू के उठाव के बारे में बात किया गया तो उसने बताया कि बीते 17-18 जुलाई को कोलकियारी घाट से बालू का उठाव किया गया है।
आपको बता दें कि यह वही कंपनी है जिसके ऊपर जिला खनन विभाग ने बीते माह इसी प्रखंड के ग्राम नगलो में अवैध रूप से बालू को जमा करने के लिए लगभग 2.25 लाख का जुर्माना लगा चुकी है बावजूद भी उक्त कंपनी बाज नहीं आ रही है। इधर जब हमारे संवाददाता ने बिरनी अंचलाधिकारी सारांश जैन से बात करना चाहा तो उन्होंने बताए कि अभी हम निजी कार्य से छुट्टी पर हैं, बालू उठाव के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। छुट्टी से वापस आने पर जांच किया जायेगा।