होटल उत्सव उपवन में मना रोटरी गिरिडीह का 67वां स्थापना दिवस
Last Updated on July 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में रोटरी गिरिडीह का 67वां स्थापना दिवस समारोह होटल उत्सव उपवन में मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर कमल साध्वी उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर देवेंद्र सिंह और अप जिलापाल संतोष अग्रवाल शरीक हुए।
समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम में सबसे पहले रोटरी गिरिडीह के पूर्व अध्यक्ष मनीष तर्वे और पूर्व सचिव आशीष तर्वे के द्वारा बीते वर्ष में किए गए कार्यों विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में रोटरी सत्र 2024–25 के नए अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला और सचिव मयंक राजगढ़िया को मुख्य अतिथि के द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया। समारोह में बीते वर्ष रोटरी गिरिडीह के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को अतिथियों ने सम्मानित किया।
रोटरी गिरिडीह के नए अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला ने रोटरी गिरिडीह के द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा सबके सामने रखा। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमल सांधवी ने रोटरी गिरिडीह के द्वारा किए कार्यों की सराहना की और रोटरी के उद्देश्य से सभी को विस्तार पूर्वक बताया।
मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगेडिया, सुरेश जालान, राजेंद्र बगड़िया, प्रमोद अग्रवाल, गुणवंत सिंह मोंगिया, विजय सिंह, प्रकाश सहाय, डॉक्टर मो आजाद, लखी गैरीसरिया, शंभू जैन, प्रदीप डालमिया, पवन शंघाई, गोपाल जालान सहित रोटरी गिरिडीह के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।