सेरुआ पंचायत में संचालित मनरेगा और 15वीं वित्त योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं है: शक्ति रविदास, बीस सूत्री उपाध्यक्ष
Last Updated on July 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत सेरुआ पंचायत में संचालित मनरेगा और 15वीं वित्त की योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं है। उक्त बातें बीस सूत्री उपाध्यक्ष शक्ति रविदास ने कही।
उन्होंने ने गुरुवार को सेरुआ पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया है। कहा कि पूर्व की जांच में योजनाओं में गड़बड़ी पाई गई थी। आज की जांच में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।
इधर माले नेता आनंदी यादव ने कहा कि सेरुआ पंचायत में संचालित सभी योजनाओं में कोई गड़बड़ी नहीं है। कहा कि पूर्व की जांच में योजनाएं अर्धनिर्मित था जिसके कारण जांच टीम को गड़बड़ी मिली थी।
मौके पर सेरुआ मुखिया गुरुसहाय रविदास, जयदेव सिंह, पंचायत सचिव महादेव वर्मा, पंकज सिंह, शिवनारायण राउत समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।