इनरव्हील ने किया मेगा पौधारोपण का आयोजन

0

Last Updated on July 26, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। शुक्रवार को गिरिडीह ज़िले में इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने कमरशाली गांव में मेगा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत 150 पेड़ घनी आबादी वाले छोटे क्षेत्र में लगाए गए। भविष्य में यह क्षेत्र मियावाकी वन में परिवर्तित हो जाएगा, जिससे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।


इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष, सोनाली तर्वे ने कहा उनका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना और हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाना है। अभी तक हमने सत्र की शुरुआत से लगभग 350 पेड़ अलग-अलग जगह पर लगा चुके हैं। मियावाकी वन निर्माण तकनीक से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह क्षेत्र जल्दी ही घने जंगल में परिवर्तित हो जाए।


कार्यक्रम में सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला, आईपीपी सुमन गौरीसरिया, वाइस प्रेसिडेंट कविता राजगरिया, रिया अग्रवाल, रश्मि गुप्ता सुनीता बरनवाल, शशि जैन आदि सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और वृक्षारोपण के महत्व पर चर्चा किया कि हम इस तरह के वन शहरी क्षेत्र में भी अधिक-से-अधिक बनाने का प्रयास करेंगे ताकि पर्यावरण को इससे लाभ मिले तथा सभी सदस्यों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के प्रयास करते रहेंगे।

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव के निवासियों का भी धन्यवाद किया और आने वाले समय में और अधिक वृक्षारोपण अभियान आयोजित करने का संकल्प लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *