कांवरियों की सेवा के लिए जिप सदस्य सजदा खातून ने लगाई निःशुल्क सेवा शिविर
Last Updated on July 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के पलौंजिया स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के सामने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य भाग जिप सदस्य सजदा खातून एवं जिप सदस्य प्रतिनिधि डॉक्टर सलीम अंसारी के द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए निःशुल्क शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप प्रतिनिधि कलीम परवेज के द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया।
जिप प्रतिनिधि कलीम परवेज ने कहा यह शिविर के आयोजन से कांवड़ यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी तथा वे अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच के साथ विश्राम करेंगे। उन्होंने कहा भगवान भोलेनाथ ने डॉ सलीम को सद्बुद्धि दिया जिसका आज फल दिख रहा है।
वहीं 20सुत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता एतवारी वर्मा ने कहा इतनी धूप में भी पद यात्रा कर बाबा धाम जाने वाले सभी भक्तों की मनोकामना भगवान भोलेनाथ पूर्ण करेंगे। ऐसे धार्मिक कार्यों के आयोजन से धर्म के रुचि बढ़ती है। वहीं डॉ सलीम के सहयोगी इकरामुल(राजू )अंसारी ने कहा इस प्रकार का अवसर हमेशा नही मिलता है ऐसे अवसर को हमेशा बढ़-चढ़कर जाति धर्म से ऊपर उठकर करना चाहिए ताकि हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई की मिशाल कायम रह सके।
वहीं बगोदर-सरिया अनुमंडल के प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश पांडेय ने आज तक पूरे बगोदर विधानसभा में कभी भी कहीं कांवड़ यात्रियों के लिए शिविर नहीं लगाया था। पंकज हिंदुस्तानी ने कहा आज के समय में लोग स्वार्थी होते जा रहे हैं; लेकिन डॉ सलीम अंसारी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।
महबूब सनम ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर लगातार एक माह तक चलेगा जिसमें 24 घंटे महिलाओं के लिए महिला चिकित्सक एवं पुरुषों के लिए पुरुष चिकित्सक सेवा देंगे।
इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक दयानन्द राम, सुखदेव मोदी, महबूब अंसारी, मुकुल प्रसाद, सचिदानन्द बर्णवाल, आजसू प्रखंड़ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता समेत दर्जन कांवड़ यात्री उपस्थित रहे।