ओझाडीह ग्रामीण जलापूर्ति बना सफेद हाथी, ग्रामीणों में आक्रोश
Last Updated on July 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत छोटकी खरगडीहा में ओझाडीह ग्रामीण जल आपूर्ति योजना के निमित्त हर घर तक नल से जल पहुचाने के उद्देश्य से बने पानी टंकी जो पिछले एक वर्ष से सफेद हाथी की तरह खड़ा है।
सोमवार को स्थानीय मुखिया सुनीता देवी व पंचायत समिति सदस्य सह उप प्रमुख सबा अंजुम के उपस्थिति में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने आरती उतार कर विरोध जताया। बताया गया कि पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी की संवेदनहीनता के कारण उक्त योजना कि सत प्रतिशत राशि संवेदक और अधिकारी मिलकर कर बंदरबांट कर लिया है। अब तक आधा दर्जन से अधिक गांवों तक पाईप लाईन व कनेक्शन नहीं किया गया है। पानी टंकी के पास 500 से अधिक पाइप पड़े हुए हैं जो यह दर्शाता है कि गांव तक पाइपलाइन नहीं पहुंचा है। जो जांच का विषय है।
मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि समसुद्दीन अंसारी, वार्ड सदस्य सुभाष राणा, अशोक दास, छोटेलाल दास, संजय दास, जनाब अंसारी, नरेश पंडित, चुरामन पंडित, सतीश प्रजापति, अरुण शर्मा, संतोष पंडित, कमरुद्दीन अंसारी, संजय दास, दिनेश साव, कामदेव वर्मा, संदीप दुबे, कैलाश दास, हकीम अंसारी, बालेश्वर पंडित, पूनम देवी, गौरी देवी, सुनीता देवी, बिलासी देवी, सोनी देवी, गुड़िया देवी, अंजली देवी, सुषमा देवी, रानी देवी, गुलशन खातून, रीना देवी, मुन्नी खातून, समिना बीबी, रविना बीबी, कुनेजा बीबी, समीना खातून, शबनम बीबी, सैरून बीबी, जुलेखा बीबी, लेलून बिबी, गुलशन खातून, हसीबा बीबी, सजादा खातून, नुरेशा खातून, किताबुन बीबी, आसमा बीबी, गुड़िया बीबी, रवीना बीबी, कालीमा बीबी, देवी, पार्वती देवी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।