सड़क दुर्घटना में एक भाई की मौत दूसरे की हालत गंभीर, परिजनों से मिले पूर्व विधायक नागेंद्र महतो
Last Updated on August 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी मनोज महतो का दोनों पुत्र एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच एक पुत्र ने घटना स्थल पर हीं दम तोड दिया, जबकि दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें ग्यारहवीं कक्षा का छात्र सुमन कुमार अपने छोटे भाई दसवीं कक्षा के छात्र रंजन कुमार के साथ बाइक से सरिया की ओर जा रहा था, तभी बराकर नदी के पास एक अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। इधर घटना की सूचना मिलते हीं बगोदर विधानसभा के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाया। वहीं पूर्व विधायक श्री महतो ने दुःख जताते हुए कहा कि हादसे में हुई मृत्यु बेहद दुःखद है। इस हादसे से मन व्यथित है, मैं पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। घायल छात्र के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। मौके पर भाजपा नेता देवनाथ राणा, मुखिया सहदेव यादव, पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, अजय विश्वकर्मा, बैजनाथ वर्मा, बालेश्वर यादव, कलावती कुमारी, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।