गावां प्रखंड में मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना की हुई शुरुआत
Last Updated on August 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। शनिवार को गावां पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना कार्यक्रम का दीप जलाकर बीडीओ ने शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गावां मुखिया कन्हाय राम ने बताया कि 21 से 49 वर्ष आयु के सभी महिलाओं को इस योजना के तहत एक हजार रुपए प्रति माह प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक को आधार कार्ड, राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र और बैंक खाता का छाया प्रति को लाकर आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने कहा कि सभी लोग अपने आसपास के लोगों को मईया सम्मान योजना की ज्यादा-से-ज्यादा जानकारी दें ताकि अधिक-से-अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सके और इस महत्वाकांक्षी योजना को ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। कहा कि शनिवार से प्रखंड के सभी पंचायत भवन में ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं।