जमुआ: रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई
Last Updated on August 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। सोमवार को जमुआ अंचल से सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को झारखंडधाम में भावभीनी विदाई प्रेस क्लब एवं बुद्धिजीवी मंच के द्वारा दी गई।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि खोरीमहुआ के एसडीपीओ नीरज सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति अवश्यम्भावी है। कहा कि पुलिस और पब्लिक एक दूसरे के पूरक हैं। पुलिस के बल से पब्लिक सुरक्षित है और पब्लिक के सहयोग से पुलिस कार्य करती है।
मौके पर पत्रकार एवं प्रखर वक्ता सुधीर द्विवेदी ने कहा कि लोग आते-जाते हैं; लेकिन जिसके कर्म अच्छे होते हैं उन्हें लोग हमेशा याद रखते हैं। कहा कि गरीबों को बददुआ सबसे बड़ा अभिशाप है और उनकी दुआ सबसे बड़ा वरदान। इसलिए ऐसा कार्य करें जिससे दुआ प्राप्त हो।
झारखंडधाम के मठाधीश व पत्रकार सुभाष पंडा ने कहा कम समय मे प्रमोद बाबू ने पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर रिश्ते कायम किए। मन्टू द्विवेदी ने कहा प्रमोद अच्छे पुलिस अफसर हैं।