केन्द्रिय विद्यालय निर्माण के लिए डीसी ने किया भु-निरीक्षण
Last Updated on July 10, 2023 by dahadindia
गिरिडीह। सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी प्रखंड के तुइयो ग्राम का निरीक्षण किया गया। जहां जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित किया जाना है। उक्त के आलोक में उपायुक्त द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, अंचलाधिकारी, डुमरी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।