बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ तो दस अगस्त के बाद विद्युत कार्यलय के समक्ष होगा उग्र प्रदर्शन: पूर्व विधायक राजकुमार यादव

0

Last Updated on August 6, 2024 by Gopi Krishna Verma

पार्टी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लडेगी

गावां। बिजली कटौती में यदि सुधार नहीं हुई तो दस अगस्त के बाद गावां विद्युत कार्यलय के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

उक्त बातें पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कही। कहा कि लगातार बिजली विभाग की जो स्थिति है बहुत ही दयनीय है। बिजली विभाग के इस रवैए से लोग परेशान हैं। जले हुए ट्रांसफार्मर को दो-दो महीने बाद भी नहीं बदला जा रहा है। पावर ग्रिड नहीं चालू होने कारण लगातार पावर में कटौती हो रहा है। विभाग के एई और जेई कोई भी समय पर नहीं दिखाई पड़ते हैं। इस सवाल को लेकर के भाकपा माले 10 अगस्त के बाद चुप नहीं बैठेगी। गावां तिसरी को 6 मेगा वॉट बिजली मिल रही थी जिसे घटा कर तीन मेगा वॉट कर दिया गया है। इन सभी नीतियों को लेकर आठ अगस्त को बैठक होगी। 9 अगस्त को पूरे देश में भारत छोड़ो आंदोलन के शुभ अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस पर किसानों का जो सवाल है सब्सिडी, कर्ज माफी और बिजली बिल माफ करने से लेकर के तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ जगह-जगह किसानों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बूथ स्तर भाकपा माले लोकसभा चुनाव की समीक्षा करके विधानसभा चुनाव मजबूती से चुनाव लड़ेगी। जिसे लेकर लेकर दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, गरीब, महिला पुरुषों व युवाओं को गोलबंद किया जा रहा है। अभी राज्य सरकार 21 वर्ष से लेकर 49 वर्ष तक की महिलों को एक हजार रुपए देगी; लेकिन इस योजना में भी कमी है। जिनका राशन कार्ड में नाम है उन महिलाओं के लिए योजना का लाभ नहीं है और सर्वर डाउन रहने के कारण भी काम नहीं हो रहा है। बिना राशन कार्ड के कैसे व्यवस्था हो सरकार को इसमें भी संशोधन करे। इस मुद्दों को लेकर भी महिलाओं के बीच में जाएंगे।

भाजपाइयों के द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है जिसका पर्दा फास किया जाएगा। इस बार 2024 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखना है इसके लिए विपक्ष एक होकर चुनाव लगेगा। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे गड़बड़ियां को भाकपा माले कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *