सुइयाडीह में सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है खिलवाड़
Last Updated on August 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के चोंगाखार पंचायत भवन से सुइयाडीह तक हो रहे सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है।
बगैर लेवलिंग किए पीसीसी की ढलाई कर दिया गया है जिसके कारण जरा सी बारिश होते हीं चंद्रेश्वर बाबा धाम मंदिर के सामने रोड में पानी जमा हो जाता है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में पूजा करने के लिए आने जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा एवं उपमुखिया धनेश्वर वर्मा को दिखया, जिस पर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा ने कहा संवेदक मंदिर के सामने सड़क को फिर से ढलाई करे अन्यथा सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया जाएगा।